बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव

एसआइआर मामले पर अभी तक चुनाव आयोग और एनडीए सरकार पर निशाना साध रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब सीधे-सीधे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को निशाने पर ले लिया है. तेजस्वी यादव ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम होने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने विजय कुमार सिंह के राजधानी के बांकीपुर और लखीसराय जिले में दो जगह पर मतदाता सूची के बारे में जानकारी दी. उन्होंने विजय कुमार सिन्हा की उम्र से लेकर के सीरियल नंबर के बारे में विस्तार से बताया.
तेजस्वी यादव ने चुनावी हलफनामा का जिक्र करते हुए बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में क्रमांक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग गणना फॉर्म को भरा होगा. इनके पास बीएलओ गए होंगे. चाहे वह लखीसराय हो या फिर बांकीपुर तब विजय कुमार सिन्हा ने साइन किया होगा. अगर हस्ताक्षर डिप्टी सीएम ने नहीं किए हैं, तो जो बात हम लोग कह रहे हैं कि पूरे तरीके से फर्जीवाड़ा चल रहा है उसकी उसकी पुष्टि हो जाएगी. या तो चुनाव आयोग की पूरी एसआइआर की प्रक्रिया ही फर्जी है या फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री फर्जी हैं.