कासगंज पुलिस की लापरवाही! सो गए सुरक्षा में तैनात वार्डन, गिरफ्त से कैदी हो गया फरार

उत्तर प्रदेश के कासगंज जेल में बंद एक अपराधी की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो जेल वार्डन उसे अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जो जेल वार्डन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे रात को वह सो गए. तभी मौके का फायदा उठाकर सुबह-सुबह तीन बजे अपराधी ने हथकड़ी से हाथ निकाला और दोनों जेल वार्डन को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया.
ये मामला आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से सामने आया है, जहां इस अपराधी को लाया गया था. अपराधी मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला 22 साल का संकेत यादव है. उसे साइबर क्राइम के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया था. शुक्रवार को संकेत यादव के पेट में दर्द और उल्टी होने लगी और उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज लाया गया और मेडिसन डिपार्टमेंट में एडमिट किया गया.