ब्रेकिंग
आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश
छत्तीसगढ़

हेड मास्टर ने छात्राओं को अश्लील फोटो दिखाई… अश्लील हरकतें की, हुए सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में प्राइमरी स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. छात्राओं से अश्लील हरकत स्कूल के हेड मास्टर ने की. ग्रामीणों के बीईओ से शिकायत करने के बाद संकुल समन्वयक ने मामले की जांच की. जांच रिपोर्ट डीईओ को दी गई, जिसके बाद हेड मास्टर के साथ-साथ स्कूल में सहायक शिक्षक को भी निलंबित कर दिया गया.

ये पूरा मामला जिले के मोहबा प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा रहा है. छात्राओं से अश्लील हरकत का पता तब चला जब उन्होंने स्कूल जाने से इनकार कर दिया और अपने परिजनों को इसकी जानकरी दी. फिर छह अगस्त को पालक समीति की बैठक में ये मामला सबके सामने उठाया गया. सात अगस्त को इसकी लिखित शिकायत बीईओ को दी गई. फिर संकुल समन्वयक से जांच के लिए कहा गया.

पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए पत्र

संकुल समन्वयक ने मामले की जांच की और रिपोर्ट डीईओ को दी, जिसके बाद हेड मास्टर और सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. निलंबित होने वाले हेड मास्टरका नाम नेतराम वर्मा और सहायक शिक्षक का नाम प्रसाद तिवारी है. इतना ही नहीं पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए पत्र भी लिखा गया. आठ अगस्त को पुलिस गांव गई और उसने बयान भी दर्ज किए.

हेड मास्टर के निलंबन आदेश में क्या लिखा

हालांकि शनिवार रात तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई. डीईओ ने हेड मास्टर नेतराम वर्मा के निलंबन के आदेश में लिखा कि उन्होंने कुछ छात्राओं को ऑफिस में बुलाया. उनको फोन में अश्लील फोटो दिखाई. उनको गलत तरीके से छुआ और अश्लील हरकते कीं. ये सब कदाचार की श्रेणी में आता है. ऐसे में हेड मास्टर को तुरंत निलंबित कर दिया गया है. उनको बीईओ डोंगरगढ़ में अटैच किया गया है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या बताया?

सहायक शिश्रक डीसम प्रमोद तिवारी के निबंलन आदेश में लिखा गया कि स्कूल में विगत कुछ सालों से हो रही इस घटना को उन्होंने छिपाया. घटना को छिपाकर रखने का मतलब है कि उन्होंने संबंधित को सहयोग दिया. जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि गांव वालों की शिकायत के बाद मामले की जांच संकुल समन्वयक को सौंपी गई.

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद एचएम और सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को पत्र भेजा गया. बता दें कि इस प्राइमरी स्कूल में 70 बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल में दो ही शिक्षक थे. दोनों ही निलंबित हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button