ब्रेकिंग
ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... मोदीनगर आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च...
दिल्ली/NCR

झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पहाड़ों पर क्या है हाल?

दिल्ली की सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई और मौसम सुहावना हो गया. दिल्ली में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे गर्मी से तो राहत मिली हुई है, लेकिन जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गई हैं. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. सड़कों पर पानी भरने की वजह से वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है और लंबा जाम लग रहा है, जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

मौसम विभाग की ओर से आगे भी दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिन और दिल्ली में बारिश की संभावना है. 14 अगस्त को दिल्ली में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट आ सकती है.

पहाड़ों पर येलो अलर्ट जारी

पहाड़ी राज्यों पर लगातार बारिश हो रही है. अब भी 12-13 अगस्त के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में येलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 13 से 15 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 12 से 17 अगस्त के दौरान हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में बारिश होने की संभावना है.

12 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में बारिश हो सकती है. 1से 15 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

अगले 3 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. 14 और 15 अगस्त को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है. 13 से 17 अगस्त के दौरान कर्नाटक, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने की संभावना है. 13 अगस्त को केरल में भी बारिश हो सकती है.

अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज रफ्तार से हवाए चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. 12 और 13 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

12 और 14 अगस्त के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 12 से 17 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान क्षेत्र में कई स्थानों पर गरज और बिजली कड़कने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button