ब्रेकिंग
ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... मोदीनगर आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च...
देश

शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्रेमिका ने की आत्महत्या

केरल के एर्नाकुलम में एक 23 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में बताया कि उसका बॉयफ्रेंड और प्रेमी के परिवार वाले उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे. इससे तंग आकर युवती ने अपनी जान दे दी. मृतका की पहचान एर्नाकुलम के कोठामंगलम की रहने वाली सोना एल्डोज के रूप में हुई. सोना शनिवार को अपने घर में मृत पाई गई, जिसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ.

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सोना के बॉयफ्रेंड रमीज नाम के युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. रमीज पर सोना को आत्महत्या करने के लिए उकसाने और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा है. सोना ने सुसाइड नोट में लिखा कि रमीज ने ये साबित कर दिया कि वह मुझसे प्यार नहीं करता. मैं बिना किसी धार्मिक रीति-रिवाज के उसके साथ कोर्ट मैरिज के लिए तैयार थी, लेकिन वह चाहता था कि मैं अपना धर्म परिवर्तन करूं.

धर्म परिवर्तन करने का दबाव

सोना ने लिखा, कोर्ट मैरिज करने के बहाने को वह मुझे मेरे घर से अपने घर ले आया. उसके घर पर उसके परिवार वाले भी मुझ पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगे. जब मैंने उनसे मना किया तो वह मुझे टॉर्चर करने लगे. सोना के भाई बेसिल ने बताया कि सोना और रमीज की मुलाकात कॉलेज में हुई थी. वह पहले धर्म परिवर्तन के लिए हो गई तैयार थी, लेकिन तीन महीने पहले हमारे पिता का निधन हो गया और शादी एक साल के लिए टल गई.

मृतका की मां ने क्या बताया?

बेसिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस महीने की शुरुआत में रमीज तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था, जिसके बाद सोना ने धर्म परिवर्तन का इरादा बदल दिया, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा. सोना की मां ने बताया कि रमीज के परिवार वाले उनके घर पर सोना के लिए रमीज का रिश्ता लेकर आए थे. मां ने कहा कि सोना रमीज से सच्चा प्यार करती थी. इसलिए हमने भी हां कर दी थी, लेकिन फिर रमीज का नाम तस्कर के मामले में आया तो हमने शादी से इनकार कर दिया.

प्रेमी के परिवार वालों ने भी किया टॉर्चर

इसके बाद रमीज सोना को कोर्ट मैरिज करने के बहाने अपने घर ले गया और वहां उस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा. उसने कहा कि शादी करनी है तो धर्म बदलना पड़ेगा. जब सोना ने इनकार किया तो रमीज और उसके परिवार वालों ने सोना को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. आरोप ही कि रमीज और उसके घरवालों ने सोना को एक कमरे में बंद कर दिया था.

किसी तरह वह रमीज के घर से निकलकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताकर कुछ घंटे बाद फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तभी सोना के रूम से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसके आधार पर उसके बॉयफ्रेंड रमीज को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button