ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
महाराष्ट्र

जलमग्न हुई मायानगरी मुंबई… नदी बनीं सड़कें, रेलवे स्टेशन भी डूबे; IMD का रेड अलर्ट, और कितनी तबाही मचाएगी बारिश?

देश के कई राज्य इस समय बाढ़ का सामना कर रहे हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में भी लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. यहां कई इलाकों में भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. लोगों के घरों से लेकर ऑफिस तक पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कें तालाब बनी हुई हैं. यहां तक की रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरा हुआ है.

बारिश मुंबई के लोगों के लिए आफत बन गई है, जिसने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. यहां के कई जगहों पर तो हालात बेहद खराब हो गए हैं. अंधेरी, कुर्ला और चेंबूर में शुक्रवार रात को लगातार 4 घंटे तक रिकॉर्ड बारिश हुई, जिसके बाद हालात और बिगड़ गए. इसके साथ ही सांताक्रूज में भी 24 घंटे में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के कोलाबा और सांताक्रूज वेधशाला की ओर से बताया गया कि सांताक्रूज में 11.5 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं कोलाबा में 45.2 मिलीमीटर बारिश 24 घंटे में दर्ज की गई.

सांताक्रूज-कोलाबा में कितनी बारिश हुई?

मौसम विभाग की ओर से ये जानकारी भी दी गई कि मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक सांताक्रूज और कोलाबा में कितनी बारिश हुई. सांताक्रूज में अब तक 1435.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं कोलाबा में अब तक 1119.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. अब आगे मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

रायगढ़ में दो दिन का रेड अलर्ट

मुंबई और ठाणे के लिए दो दिन 16 और 17 अगस्त के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रायगढ़ जिले में इन दो दिन के लिए रेड अलर्ट है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. IMD ने कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी आशंका जताई है. इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा गया है कि दक्षिण कोंकण-गोवा जिलों में कुछ स्थानों पर, उत्तर कोंकण जिलों में अलग-अलग स्थानों पर और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

मुंबई प्रादेशिक मौसम विभाग की चीफ शुभांगी भूटे ने बताया कि बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ऐसे में पश्चिम बंगाल से पूर्वी-मध्य अरब सागर तक ट्रफ फैली है. इसका प्रभाव पूरे कोंकण क्षेत्र में देखने को मिलेगा. रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है.

Related Articles

Back to top button