ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
उत्तराखंड

धराली के बाद अब थराली में तबाही… आधी रात को बादल फटा, भरभरा कर आया मलबा, कई घरों को नुकसान

उत्तराखंड के चमोली के थराली से बादल फटने की खबर सामने आई है. बादल फटने से थराली में भारी तबाही हुई. लोगों के घरों में मलबा घुस गया, कई गाड़ियां मलबे में दब गईं. इस आपदा में सगवाड़ा गांव में एक युवती की मौत भी हो गई. वहीं एक शख्स लापता बताया जा रहा है. SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य भी शुरू कर दिया है. थराली के साथ-साथ आस-पास के गांवों में भी तबाही हुई.

शुक्रवार को भारी बारिश के बाद आधी रात को ये बादल फटने की घटना हुई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. राड़ीबगड़ और चेपड़ों में कई वाहन मलबे में दब गए. यहां कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. आधी रात को आई तबाही से लोग दहशत में हैं. वह अपने घरों से बाहर निकल गए हैं. सड़कों पर इस कदर मलबा जमा हो गया है कि सड़कें तलाब में तब्दील हो गई हैं.

चमोली पुलिस ने दी जानकारी

चमोली पुलिस ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए, “बीती रात थाना थराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना थराली पुलिस ने रात्रि में ही मस्तैदी दिखाते हुए स्थानीय लोगों को सतर्क किया और घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.”

क्षेत्र में आवाजाही बंद हो गई

बादल फटने से लोगों में हड़कंप मच गया. सड़क पर आए इस मलबे के चलते सड़कें ब्लॉक होने की वजह से मार्ग भी बंद हो गए हैं. थराली-ग्वालदम मार्ग और थराली-सागवाड़ा मार्ग पर यातायात बाधिता हो गया है. ऐसे में क्षेत्र में आवाजाही बंद हो गई है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मिंग्गदेरा के पास सड़क से मलबा हटाने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) की टीम कार्य में जुटी हुई है.

एसडीएम आवास में 3-4 फुट मलबा घुसा

चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने इस घटना को लेकर बताया कि चमोली के थराली तहसील में कल रात बादल फटने से काफी नुकसान होने की आशंका है. बादल फटने से काफी मलबा आया है, जिससे एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पूरा एसडीएम आवास मलबे में दब गया है. एसडीएम आवास में 3 से 4 फुट तक मलबा घुस गया है. इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ है, चारों ओर से दीवारें टूट गई हैं.

इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि थराली में अतिवृष्टि से आयी आपदा का राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात हैं और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. घटना के बाद प्रभावित इलाकों का हाल बेहाल है, जिसके वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button