ब्रेकिंग
हरिद्वार तक होगा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार, 150KM लंबाई बढ़ेगी, चार धाम की यात्रा होगी आसान… जाने... बारिश-भूस्खलन से 5 राज्यों में तबाही! जम्मू-कश्मीर में 41 की मौत, हिमाचल में 584 सड़कें बंद, पंजाब म... खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, दिल्ली वालों के लिए अगले 48 घंटे अहम… इन इलाकों में बाढ़ का खतरा महाराष्ट्र: विरार में 4 मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा…अब तक 15 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी जम्मू-कश्मीर: सेना ने LoC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर वोट के बाद राशन और आधार भी छीन लेंगे… सीतामढ़ी में चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी *मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल
दिल्ली/NCR

नोएडा सेक्टर 142 से बोटेनिक्ल गार्डन तक बनेंगे ये 8 मेट्रो स्टेशन, एनसीआर को मिलेगा नया मेट्रो रूट

नोएडा वालों के एक अच्छी खबर आ रही है. सेक्टर-142 से 38A बोटेनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो लाइन के विस्तार को पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गई है. ये एक्वा लाइन मेट्रो का एक्सटेंशन रूट होगा. इस रूट पर आठ नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. परियोजना पर केंद्रीय मंत्रालय की ओर से भी मुहर लगाई जा चुकी है.

हालांकि अभी इस परियोजना पर केंद्रीय कैबिनेट की अंतिम मुहर लगेगी. पीआईबी से इसे मंजूरी मिल गई है. ऐसे में प्रस्ताव कैबिनेट के पास जान तय माना जा रहा है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी डॉ. लोकेश एम ने 30 जुलाई को पीआईबी के सामने इस प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया था. बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे तेजी से हो रहे विकास के बारे में बताया गया था.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो

यहां कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां खुल रही हैं. कई अवासीय योजनाएं आ चुकी हैं. ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे जो सेक्टर हैं वहां मेट्रो चलाने की आवश्यकता है. पीआईबी की मंजूरी और बैठक के मिनट मंत्रालय स्तर से भेजे गए थे, जो मिल गए हैं. ये जानकारी एनएमआरसी के अधिकारियों की ओर से दी गई. अभी एनएमआरसी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो चला रहा है.

एक्वा लाइन सेक्टर-51 से शुरू होती है और ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाती है. अब इस लाइन का विस्तार किया जा रहा है. एक्वा लाइन के सेक्टर 142 से बोटेनिकल गार्डन तक मेट्रो का संचालन किया जाना है. इस रूट से एक्सप्रेसवे किनारे के सेक्टर मेट्रो कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे. वहीं ग्रेटर नोएडा के लोग आसानी से दिल्ली जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस 11.56 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रूट पर आठ स्टेशन बनाए जाने की योजना है.

ये हैं आठ मेट्रो स्टेशन

सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन के बीच प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों में सेक्टर-38ए बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44-एफ ब्लॉक पार्क के सामने, सेक्टर-96-नोएडा प्राधिकरण ऑफिस, सेक्टर-96-नोएडा प्राधिकरण ऑफिस, सेक्टर-97-यूनिटेक बिल्डिंग से ग्रेटर नोएडा की तरफ करीब 150 मीटर पर, सेक्टर-105-हाजीपुर अंडरपास के पास, सेक्टर-108-जेपी फ्लाईओवर (सेक्टर-82 फ्लाईओवर) से पास, सेक्टर-93-पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसाइटी के बीच और सेक्टर-91 पंचशील इंटर कॉलेज के सामने मेट्रो स्टेशन बनाया जाना है.

Related Articles

Back to top button