ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

रांची में अस्पताल के लिए जमीन अलॉट, पूर्व CM चंपई सोरेन क्यों चलाएंगे हल?

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रांची में रिम्स-2 के लिए प्रस्तावित जमीन पर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और धारा 144 लागू कर दी गई है. चंपई सोरेन का दावा है कि भूमि अधिग्रहण में नियमों का पालन नहीं हुआ है. इस विरोध प्रदर्शन में हजारों ग्रामीणों के जुटने की आशंका के चलते वाटर कैनन और रबर बुलेट जैसी व्यवस्था की गई है. यह विरोध भूमि अधिग्रहण कानूनों और सीएनटी एक्ट के उल्लंघन के खिलाफ है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज रांची में रिम्स के लिए प्रस्तावित जमीन पर हल चलाने वाले हैं, इसके बाद वे यहां धान की रोपाई भी करेंगे. ये उनका कोई कार्यक्रम नहीं है बल्कि विरोध प्रदर्शन का तरीका है.

चंपई सोरेन के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतेजाम किया हुए हैं. पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए 3 लेयर की बैरिकेडिंग और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

हजारों लोगों के इकठ्ठा होने की आशंका

राजधानी रांची के कांके स्थित नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 की जमीन पर आज , झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता चंपई सोरेन के द्वारा ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम के तहत हल चलाएंगे. इस दौरान हजारों ग्रामीणों के जुटने की संभावना है. प्रशासन ने बताया कि नगड़ी इलाके के प्रस्तावित जमीन के 200 मीटर की परिधि में बीएनएस की धारा -163 (धारा 144 ) लागू रहेगी.

नियमों का नहीं हुआ पालन

रांची के नगड़ी मौजा के किसानों के विरोध को समर्थन देते हुए , पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि रिम्स-2 के लिए चिन्हित जमीन के अधिग्रहण में 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून, सीएनटी एक्ट और ग्राम सभा के नियमों का पालन नहीं हुआ है. इस आंदोलन में आज हजारों ग्रामीणों के जुटने की संभावना है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. 24 अगस्त रविवार को रिम्स-2 की प्रस्तावित जमीन पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के की तरफ से हल चलाकर धान रोपकर विरोध करने की घोषणा की गई है.

कांके अंचल अंतर्गत मौजा नगड़ी में प्रस्तावित रिस्स2 के सीमांकन एवं फेंसिंग कार्य पूर्ण हो चुका है. इस दौरान यह देखा गया कि उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है तथा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फेंसिंग के अंदर प्रवेश का प्रयास एवं विधि-व्यवस्था भंग करने की आशंका बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button