ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
देश

12 करोड़ कैश, 6 करोड़ के जेवर, कौन हैं कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र जिन्हें ED ने किया गिरफ्तार?

देश भर में 22 और 23 अगस्त को बड़ी कार्रवाई करते हुए ED ने अवैध सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में ED ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग के विधायक केसी वीरेंद्र पप्पी को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 करोड़ कैश बरामद किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने करोड़ों रुपये के साथ-साथ 6 करोड़ के जेवरात, 10 किलोग्राम चांदी और 4 लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमों ने एक साथ 31 जगहों पर छापामारी की, जिनमें गंगटोक, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं .

गोवा में भी ईडी ने पांच बड़े कैसीनो की तलाशी ली, जिनमें पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज कैसीनो प्राइड, ओशन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसीनो शामिल हैं. ईडी ने यह दावा कि उन्होंने देश के अलावा विदेशों में भी काला धन इकट्ठा किया. केसी वीरेंद्र अपने सहयोगियों के साथ सिक्किम के गंगटोक गए थे. जहां पर वो कैसिनो के लिए जमीन को लीज पर लेने का काम कर रहे थे फिर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने 17 बैंक अकाउंट और 2 बैंक लॉकरों को भी फ्रीज कर दिया है.

कौन हैं के.सी. वीरेंद्र पप्पी?

50 वर्षीय के.सी. वीरेंद्र पप्पी का जन्म 30 जून साल 1975 में हुआ था. वो कर्नाटक के चित्रदुर्ग से ताल्लुक रखते हैं. ये एक बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की. उन्होंने 122,021 वोट हासिल किए थे. इसके साथ ही बीजेपी के जीएच थिप्पारेड्डी को के.सी. वीरेंद्र पप्पी ने 53,300 वोटों के एक बड़े अंतर से हराया था. उनके पिता पेशे से कोंडलाहल्ली में एक किसान थे. उन्होंने 1999 में बी.कॉम. की डिग्री एचपीपीसी गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज से प्राप्त की जो कुवेम्पु विश्वविद्यालय से संबंधित है. 2023 के चनावी हलफनामें में उनकी घोषित संपत्ति कुल 134.9 करोड़ थी. वहीं इनपर 2 की क्रिमिनल केस भी हैं. के.सी. वीरेंद्र पप्पी कन्नड़ अभिनेता डोड्डन्ना के दामाद भी हैं.

ईडी ने क्या जानकारी दी?

ईडी के अनुसार के.सी. वीरेंद्र के भाई के सी नागराज और उनके बेटे पृथ्वी एन राज के ठिकानों पर कई संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं. उनके एक और भाई के सी थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का काम देख रहे हैं. वीरेंद्र पर किंग567, राजा567, पपीज003, रत्ना गेमिंग जैसी ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट को चलाने का आरोप लगाया गया है. वहीं उनके भाई के.सी. थिप्पेस्वामी पर दुबई से डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज नाम की तीन बिजनेस संबंधी संस्थाओं को चलाने का आरोप लगा है.

Related Articles

Back to top button