उत्तरप्रदेश
चंदा लगाकर मेरा अंतिम संस्कार कर देना, लेकिन शव परिवार को नहीं देना…होटल में जहर खाकर युवक ने दे दी जान, रुला देगा सुसाइड नोट

चंदा लगाकर मेरा अंतिम संस्कार कर देना, लेकिन मेरा शव मेरे चाचा या परिवार के किसी अन्य लोगों को ना देना और मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र सिर्फ ससुराल पक्ष के लोगों को ही देना. इसी तरह का कुछ सुसाइड नोट लिखकर बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने गाजीपुर के सदर कोतवाली के एक होटल में जहर खाकर जान दे दी.
मृतक किसी सीमेंट की फैक्ट्री में काम करता था, लेकिन कुछ महीनों से उसकी नौकरी छूट गई थी. युवक अपने चाचा से दो वक्त की रोटी की मांग किया, लेकिन चाचा बोले जहां हो वहीं रहो. इससे आहत होकर युवक अपने ससुरल में था. युवक एक दिन पहले शहर के एक होटल में कमरा बुक कराया और इस कमरे में जहर खाकर जान दे दिया.