ब्रेकिंग
घर पर चोरी करने आया चड्डी गैंग, USA में बैठी बेटी को लग गई भनक, वहीं से चोरों का कैसे प्लान किया फेल... 16 साल की लड़की बेडरूम में प्रेमी संग थी अकेली, तभी आ गया छोटा भाई… देखते ही बौखलाई, कर डाला ये कांड दिल्ली: गणपति पंडाल के पीछे हुआ हत्याकांड, युवक की चाकू मारकर की हत्या हरिद्वार तक होगा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार, 150KM लंबाई बढ़ेगी, चार धाम की यात्रा होगी आसान… जाने... बारिश-भूस्खलन से 5 राज्यों में तबाही! जम्मू-कश्मीर में 41 की मौत, हिमाचल में 584 सड़कें बंद, पंजाब म... खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, दिल्ली वालों के लिए अगले 48 घंटे अहम… इन इलाकों में बाढ़ का खतरा महाराष्ट्र: विरार में 4 मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा…अब तक 15 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी जम्मू-कश्मीर: सेना ने LoC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर वोट के बाद राशन और आधार भी छीन लेंगे… सीतामढ़ी में चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी *मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा*
उत्तरप्रदेश

चंदा लगाकर मेरा अंतिम संस्कार कर देना, लेकिन शव परिवार को नहीं देना…होटल में जहर खाकर युवक ने दे दी जान, रुला देगा सुसाइड नोट

चंदा लगाकर मेरा अंतिम संस्कार कर देना, लेकिन मेरा शव मेरे चाचा या परिवार के किसी अन्य लोगों को ना देना और मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र सिर्फ ससुराल पक्ष के लोगों को ही देना. इसी तरह का कुछ सुसाइड नोट लिखकर बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने गाजीपुर के सदर कोतवाली के एक होटल में जहर खाकर जान दे दी.

मृतक किसी सीमेंट की फैक्ट्री में काम करता था, लेकिन कुछ महीनों से उसकी नौकरी छूट गई थी. युवक अपने चाचा से दो वक्त की रोटी की मांग किया, लेकिन चाचा बोले जहां हो वहीं रहो. इससे आहत होकर युवक अपने ससुरल में था. युवक एक दिन पहले शहर के एक होटल में कमरा बुक कराया और इस कमरे में जहर खाकर जान दे दिया.

क्या है मामला?

मामला गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के एक होटल का है. यहां एक दिन पहले होटल के कर्मचारी रूम खुलवाने के लिए पीट रहे थे. लेकिन काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तब कर्मचारियों को कुछ संदेह हुआ और उसके बाद उन सब ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जब पुलिस ने वीडियो ग्राफी करते हुए खिड़की से देखने का प्रयास किया.

तब पता चला कि वह कमरे के अंदर गिर पड़ा था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह से दरवाजा खोलकर उसे अस्पताल ले गई. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान पुलिस को होटल के कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला. इस पर उसने अपने आर्थिक तंगी और अपने चाचा पर इस तंगी के दौरान किसी तरह की मदद नहीं करने का आरोप लगाया.

आर्थिक तंगी से परेशान ने किया सुसाइड

मृतक की पहचान ओम प्रकाश राय के रूप में हुई है. वह बिहार का रहने वाला था और मोहम्मदाबाद के तमलपुरा गांव में उसकी ससुराल थी. वह किसी सीमेंट की फैक्ट्री में काम करता था. साल 2021 में उसकी पत्नी की मौत हो गई और इधर पिछले कई महीनों से उसकी नौकरी भी छूट गई थी. जिसके चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इसके बाद उसने अपने कमरे का किराया अदा करने के बाद अपने ससुराल पहुंचा और उसके पश्चात उसने अपने चाचा से संपर्क किया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है उसे बस कुछ दिनों के लिए दो वक्त की रोटी दे दे. लेकिन उसके चाचा ने तत्काल मना कर दिया.

चाचा की बता से आहत

जानकारों की बात माने तो उसके गांव मृतक की भी जमीन है लेकिन चाचा ने जब मना किया तब वह काफी आहत हो गया. इसके बाद उसने शहर के एक होटल में रूम बुक कराया और उसका पूरा भुगतान भी किया और यह कदम उठाया. उसने अपने सुसाइड नोट में साफ शब्दों में लिखा है की चंदा लगाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाए और मृत्यु प्रमाण पत्र ससुराल के लोगों को ही दिया जाए.

जांच में जुटी पुलिस

इस प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति का शव मिला. साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने अपने आर्थिक तंगी की बात लिखी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट और मौत के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button