नोएडा में भीषण सड़क हादसा, आमने-सामने से टकराई बाइक और कार; 4 दोस्तों की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सड़क हादसे में चार दोस्त की मौत हो गई. चारों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही वैगनआर कार से उनकी टक्कर हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के गांव कुलेसरा पुस्ता रोड पर टीवीएस राइडर बाइक और वैगनआर कार में जोरदार टक्कर में चार किशोरों की मौत हो गई. सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस बीच सामने से आ रही वैगनआर कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बाइक पर सवार चारों किशोर उछलकर दूर रोड़ पर जा गिरे. इस हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई.