पंजाब वासियों के लिए खतरे की घंटी! पौंग डैम में बढ़ा जलस्तर, कंट्रोल रूम स्थापित

होशियारपुर: डी.सी. आशिका जैन ने बताया कि पिछले 2 दिनों में हिमाचल प्रदेश तथा जिले में हुई बारिश के कारण पौंग डैम में लगातार पानी का इनफ्लो बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बी.बी.एम.बी. और जल संसाधन विभाग के साथ तालमेल बनाए हुए हैं और प्राप्त तकनीकी इनपुट के आधार पर डिस्चार्ज को सावधानीपूर्वक और तकनीकी ढंग से नियंत्रित किया जा रहा है।
डी.सी. आशिका जैन ने बताया कि चक्की नदी में अचानक अत्यधिक पानी आने के चलते मुकेरियां के मोतला, मेहताबपुर और हलेड़ जर्नादन गांवों में कुछ स्थानों पर साइडें ब्रिच हुई थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रेनेज, नरेगा और अन्य संबंधित विभागों की टीमों को मौके पर तैनात किया गया। प्रभावित गांवों का उन्होंने स्वयं दौरा कर हालात का जायजा लिया और लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया।
डी.सी. आशिका जैन ने कहा कि प्रशासन लगातार प्रभावित परिवारों के संपर्क में है और प्रभावित स्थानों पर मैडीकल कैंप लगाए जा रहे हैं, पशुओं के चारे, पीने का पानी और क्लोरिन की गोलियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिन घरों को नुकसान हुआ है, वहां राजस्व विभाग की टीमें तुरंत असेसमेंट कर रही हैं ताकि योग्य परिवारों को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि रैडक्रॉस सोसायटी लगातार प्रभावित लोगों तक राशन और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचा रही है। इसके साथ ही बाबा दीप सिंह वैल्फेयर सोसायटी समेत कई सामाजिक संस्थाएं भी राहत कार्यों में सक्रिय हैं। उन्होंने जिले की अन्य सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की कि वे रैडक्रॉस सोसायटी से समन्वय कर प्रशासन की मदद करें ताकि राहत सामग्री समान रूप से वितरित हो सके।