बिहार में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा, बीजेपी और चुनाव आयोग इस हत्या के गुनहगार, रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना

बिहार में जारी वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया और वोट चोरी के खिलाफ महागठबंधन इन दिनों राज्य में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है. कांग्रेस की अगुवाई वाली यह यात्रा लगातार सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही अन्य विपक्षी दल भी इस यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं. यात्रा के बीच कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार पर हमला भी बोल रहे हैं. आज की पीसी में विपक्ष ने आरोप लगाया कि बिहार में लोकतंत्र का गला घोंट कर मारा जा रहा है, इस हत्या के गुनहगार बीजेपी और चुनाव आयोग है.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरजेडी सांसद प्रोफेसर मनोज झा के साथ पीसी में आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में लोकतंत्र को खुलेआम गला घोंटकर मारा जा रहा है और इस हत्या के गुनहगार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग है. उन्होंने कहा कि पटना, मधुबनी और पूर्वी चंपारण, महज इन 3 जिलों में ही 10 लाख से ज्यादा वोट काट दिए गए. तो सोचिए पूरे बिहार में क्या कहर बरपा होगा.