ब्रेकिंग
"न्याय के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं": कुलदीप सेंगर की जमानत का भारी विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर ल... "किश्तवाड़ में VPN पर पहरा": सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा— आतंकी कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, प्रशासन ने... "PM मोदी का 'Gen Z' कनेक्शन": बोले प्रधानमंत्री— आपमें है दुनिया बदलने का दम, मुझे आपकी काबिलियत पर ... खाकी पर भारी पड़ा 'ओवर कॉन्फिडेंस': संभल में 12 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लिखी फर्जी मुठभेड़ की कहानी, का... "अंकिता केस में नया सियासी मोड़": दुष्यंत गौतम का पलटवार— विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, उत... बागबानी में पंजाब देशभर में अव्वल: 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट और ‘अपणा पिंड-अपणा बाग’ से जुड़ा किसानों क... "इंसानियत शर्मसार, सीमा विवाद में उलझी खाकी": पटना में 7 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 थानों की पुल... शाही पदवी की लड़ाई: प्रिंस अजमत जाह के खिलाफ लामबंद हुए परिवार के अन्य सदस्य, जानें क्यों बढ़ा मनमुटाव "बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी": टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व ... "दिल्ली में प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'": 100 डग्गामार बसें जब्त, 28 पीयूसी सेंटर सस्पेंड; सरकार क...
पंजाब

पंजाब के मुख्य सचिव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों को जारी किए निर्देश

मकौड़ा पत्तन/दीनानगर: पंजाब के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा और जल स्रोत विभाग के प्रिंसिपल सचिव कृष्ण कुमार ने आज जिला गुरदासपुर में रावी नदी के मकौड़ा पत्तन का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह, एस.एस.पी. गुरदासपुर आदित्य, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी, एस.डी.एम. दीनानगर जसपिंदर सिंह भुल्लर, सहायक कमिश्नर रूपिंदरपाल सिंह और डी.एस.पी. दीनानगर रजिंदर मिन्हास भी मौजूद थे।

मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने मकौड़ा पत्तन में बाढ़ के कारण टूटे हुए धुसी बांध का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रावी नदी में अधिक पानी आने के कारण बांध को नुकसान हुआ है, जिससे गुरदासपुर जिले के 324 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा कि अब नदी में पानी का स्तर कम हो गया है, इसलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी पानी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि अब अत्यधिक बारिश नहीं हुई और नदी में अधिक पानी नहीं आया, तो कोई खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन बांध में पड़ी दरारों को भर रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य और तेज किए जाएँ, ताकि लोगों को अधिक से अधिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में अधिक से अधिक मेडिकल टीमों को तैनात किया जाए और जरूरतमंदों तक सरकारी मदद पहुँचाई जाए। इसके अलावा, पशुओं के लिए चारा और उनका इलाज भी पशुपालन विभाग द्वारा हर प्रभावित गांव तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करके प्रभावित किसानों को उचित राहत देगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बाढ़ संबंधी पंजाब सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

इस मौके पर एक्सियन ड्रेन्स के जोबनप्रीत सिंह, एक्सियन एस. दिलप्रीत सिंह, एस.डी.ओ. अमित लूणा, जे.ई. उपदेश कुमार, एस. प्रीतपाल सिंह, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. जसप्रीत सिंह नागपाल, एस.एच.ओ. जतिंदरपाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button