पंजाब
Maa Vaishno Devi यात्रा 6वें दिन भी रही स्थगित… कब होंगे मां के दर्शन ? पढ़ें…

कटड़ा : 26 अगस्त को अर्द्धकुंवारी क्षेत्र में हुए भूस्खलन के बाद अस्थाई रूप से स्थगित की गई वैष्णो देवी यात्रा आज 6वें दिन रविवार को भी स्थगित ही रही। जिसके चलते वैष्णो देवी यात्रा के प्रवेश द्वार दक्षिणी डियोड़ी सहित अन्य प्रमुख चौराहे सूने नजर आ रहे हैं।
26 अगस्त को क्षेत्र में आई त्रासदी के दौरान कटड़ा तक आने वाली जम्मू व रियासी सड़क पर भूस्खलन हुआ था। जिसके बाद से उक्त सड़कों पर यातायात प्रभावित ही है। संबंधित विभाग द्वारा इन सड़कों से मलबा हटाने का कार्य मशीनों से जारी है। अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों तक यात्रा स्थगित ही रहेगी।