राजस्थान
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग

राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांग विवाह समारोह में कई जोड़े शादी के बंधन में बंधे. इनमें से एक जोड़ा ऐसा था, जिसने हर किसी के दिल को छू लिया. समारोह में पहुंचे दूल्हे और दुल्हन दोनों पोलियों ग्रसित थे और दोनों ने जब 51 जोड़ों सहित एक साथ फेरे लिए तो सभी उस दृश्य को देखते रहे. जोड़े ने जब सात फेरे और अन्य रस्मे पूरी कीं तो वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. इस समारोह में कुल 51 जोड़ों शादी के बंधन में बंधे.
यूपी के मुरादाबाद की रहने निकिता सहदेव जिसके दोनों पैर पोलियो से ग्रसित हैं. वहीं देवेंद्र ने निकिता से शादी करके सभी को चौंका दिया. देवेंद्र का एक पैर पोलियो ग्रसित है. दोनों ने सामूहिक विवाह में सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए. निकिता का जन्म मुरादाबाद में हुआ.