दिल्ली/NCR
सितंबर में आफत वाली बारिश! बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट, 6 राज्यों के कई जिलों में स्कूल बंद… क्यों बिगड़ रहा मौसम?

सितंबर के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा. इसकी वजह से उत्तर-पश्चिमी भारत, खास तौर पर उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ से मानसून लगातार मजबूत हुआ है. इससे भारी बारिश देखने को मिली है. इसके अलावा मानसून ट्रफ भी पश्चिमी विक्षोभ से टकराने वाला है. इससे भी उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश होगी.
बारिश की वजह से बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के होने की भी संभावना जताई गई है. वर्तमान में पाकिस्तान और पंजाब पर पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में एक्टिव है. उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में हो रहे सर्कुलेशन से बंगाल की खाड़ी से हिमालय की ओर नमी बढ़ रही है. इसका असर भी भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है.