देश
पीएम मोदी का मणिपुर दौरा होगा या नहीं? ये है लेटेस्ट अपडेट

13 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर अब भी संशय बरकरार है. मणिपुर में अधिकारियों की ओर से वीवीआईपी प्रोटोकॉल के तहत तैयारी जोरशोर से जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेताओं को अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया है.
मणिपुर की राजधानी इंफाल के कांगला इलाके और चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड में सुरक्षा तैयारियां जोरशोर से जारी हैं. इसमें इंफाल का कांगला इलाका है, जहां मैतेई समूह की बहुलता है, तो वहीं चुराचांदपुर के रास्ते में कुकी समूह की बहुलता है. जानकारी के मुताबिक, राज्य की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े तमाम अधिकारी एसपीजी के दिशा निर्देश पर लगातार काम भी कर रहे हैं.