पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव?

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री डीपी यादव के बेटे विकास यादव की शादी चर्चा में है. 54 साल के विकास यादव की शादी 28 साल की हर्षिका यादव के साथ हुई. दोनों ने गाजियाबाद में सिंपल तरीके से शादी रचाई. उनकी शादी घर पर ही आर्य समाज के वैदिक रीति-रिवाजों के साथ हुई. इस शादी में ज्यादा मेहमानों की भीड़ भी नहीं जुटी. सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शादी में शामिल हुए. क्या आप जानते हैं कि विकास यादव की उनसे 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव कौन हैं?
हर्षिका यादव से विकास यादव की सगाई जुलाई में ही हो गई थी. वह उत्तर प्रदेश के ही फिरोजाबाद की रहने वाली हैं. उनका पूरा परिवार फिरोजाबाद के इटोली गांव का रहने वाला है. उनके पिता शिकोहाबाद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रह चुके हैं. उन्होंने खुद भी शिकोहाबाद स्थित ओम डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन की हुई है और अब MCA कर रही हैं. इसके साथ ही वह एक इंटर कॉलेज में टीचर भी हैं.
 
				



 
						


