मध्यप्रदेश
		
	
	
सत्ता सम्मेलन एमपीः जिसका इतिहास कलंकित, वो ऐसी बात ना करें… कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर प्रह्लाद पटेल का हमला

सत्ता सम्मेलन मंच पर मध्य प्रदेश के श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने शनिवार को कांग्रेस को वोट चोरी के आरोप पर जमकर हमला बोला. प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि वोट चोरी की बात कांग्रेस कह रही है, हमने कांग्रेस को वोटों की चोरी करते देखा है. कांग्रेस को अपना इतिहास पलट कर देखना चाहिए. जब जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री बने थे. उस समय सरदार वल्लभ भाई पटेल को कितने वोट मिले थे? यह सवाल कांग्रेस से पूछना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आपातकाल में बुंदेलखंड में कोई बूथ पर नहीं बैठ सकता था. मैं नेता बना हूं. उमा भारती यदि नेता हैं, तो इसी अन्याय के खिलाफ लड़ाई के बाद नेता हैं. उस समय केवल ब्राह्मण ही पोलिंग बूथ पर बैठ सकता था. दूसरे जाति के लोग एजेंट नहीं बन सकते थे, क्योंकि कोई ब्राह्मण के साथ मारपीट नहीं करता था.
 
				



 
						


