उत्तरप्रदेश
संभल में चला बुलडोजर… आफत देख लोग खुद ही चलाने लगे हथौड़ा, तोड़ डाले अपने मकान

उत्तर प्रदेश के संभल में बुलडोजर एक्शन हुआ. संभल के गुन्नौर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र में सालों से बंद पड़े नाले की सफाई और खुदाई कराई जा रही है. प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया तो लोगों ने खुद ही अपने टीन शेड हटा लिए.
इसके साथ ही लोगों ने अपने मकानों और दुकानों के सामने जो अतिक्रमण किया हुआ था, जैसे चबूतरे और अतिरिक्त निर्माण था. उसे प्रशासन की सख्ती के बाद खुद ही तोड़ने में लग गए हैं. गुन्नौर नगर में सालों से जो नाले बंद पड़े हैं. उन पर अतिक्रमण की वजह से लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी रहती थी. इसके साथ ही लंबे जाम की स्थिति बनी रहती थी. इस मार्ग से आगरा-मुरादाबाद और मेरठ-बदायूं हाईवे पर रोज हजारों गाड़ियां गुजरती हैं.