सीपी राधाकृष्णन चुने गए भारत के अगले उपराष्ट्रपति, 152 वोट से जीते
देश को आज 15वां उपराष्ट्रपति मिल गया. एनडीए के सीपी राधाकृष्णन भारत के अगले उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में कुल 767 सांसदों ने वोट किया. राधाकृष्णन को 452 वोट मिले. वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें 300 वोट मिले. यानी वो 152 वोट से चुनाव जीते.
15 वोट इनवैलिड रहे. कुल मिलाकर 98.2 फीसदी वोटिंग हुई. दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों को मिलाकर भारत की संसद में कुल 788 सांसद होते हैं. वर्तमान में दोनों सदनों को मिलाकर 7 सीटें खाली हैं. इस तरह कुल 781 सांसदों को वोट करना था, इनमें से 13 गैरहाजिर रहे. इनमें BRS के 4, BJD के 7, अकाली दल यानी SAD के एक और एक निर्दलीय सांसद (सर्बजीत सिंह खालसा, फरीदकोट) ने वोट नहीं डाला. वहीं, पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह ने पोस्टल बैलेट के जरिये बताया कि वो किसी को वोट नहीं करेंगे.






