देश
भारत-पाकिस्तान मैच का जबरदस्त विरोध, सड़कों पर शिवसेना, तोड़ी जा रहीं टीवी
एशिया कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. इस मैच को लेकर पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है. तमाम राजनीतिक दल इस मैच के विरोध में उतर आए हैं. मैच का प्रसारण को रोकने के लिए उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना सड़को पर उतर गई है.
शिवसेना (UBT) आज मुम्बई सहित महाराष्ट्र में इस मुद्दों पर आंदोलन कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाएं सिंदूर भेज रही हैं. इसके साथ ही शिवसेना बीसीसीआई को चंदा जमा करके पैसे भेजने के लिए 2 अलग अलग संदूक लेकर सड़कों पर घूम रही है.






