उत्तरप्रदेश
23 साल की दुल्हन ने दी ऐसी धमकी, डर गया नाबालिग… ले गई मंदिर, भरवाया मांग में सिंदूर और कर ली शादी
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक अटपटा मामला सामने आया है. यहां 23 साल की युवती पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि उसने 15 साल के नाबालिग लड़के को प्रेम जाल में फंसाया. फिर शारीरिक संबंध बनाकर कहने लगी कि चलो मुझसे शादी कर लो. लड़के ने मना किया तो उसने उसे जहर खाकर सुसाइड की धमकी दी. फिर डरे सहमे लड़के संग युवकी ने 27 अगस्त को मंदिर में शादी कर ली.
लड़की ने लड़के पर दबाव बनाया, हड़काया और फिर मंदिर में उसके साथ शादी रचा ली. नाबालिग बेटे की बड़ी उम्र की लड़की के साथ शादी से परिवार बुरी तरह परेशान हो गया. मामला चाइल्ड लाइन पहुंचा. बाल कल्याण समिति ने घटना के सभी पहलुओं पर गौर करते हुए लड़की के खिलाफ कार्रवाई के लिए देवरिया के एसपी को पत्र लिखा.






