3-3 बच्चों की मां भी 120 की रफ्तार से घर छोड़कर भाग रही… BJP विधायक के कैसे बोल?
राजस्थान में बेटियों और शादीशुदा महिलाओं के घर से भागने की घटनाओं पर चिंता जताते हुए जोधपुर के ओसियां से भाजपा विधायक भैराराम सियोल का बयान चर्चा में है. उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति समाज और संस्कृति के लिए खतरनाक संकेत है. भैराराम सियोल हाल ही में ओसिया के सती दादी मंदिर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां मंच से बोलते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें हर महीने लगभग 15 फोन आते हैं, जिनमें यही शिकायत रहती है कि किसी की बेटी भाग गई तो किसी कि पत्नी घर छोड़कर चली गई है. उन्होंने इसपर चिंता जताते हुए कहा कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि तीन-तीन बच्चों की मां भी 120 की रफ्तार से घर छोड़कर भाग रही हैं.
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि 18 से 20 साल की लड़कियों का घर छोड़ना किसी हद तक समझ में आता है, लेकिन जब जिम्मेदार उम्र की महिलाएं भी ऐसा कदम उठाने लगें तो यह समाज और संस्कृति के लिए गंभीर चुनौती है, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं परिवारों को तोड़ने के साथ-साथ बच्चों के भविष्य पर भी गहरा असर डाल रही हैं.






