ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
बिहार

पटरी पर दौड़ी दानापुर-जोगबनी वंदे भारत, ये है रूट, किराया और टाइमिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जोगबानी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्धघाटन कर दिया. उद्घाटन के बाद दानापुर जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस अब दौड़ने के लिए तैयार है. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन विशेष तौर पर जोगबनी से चली और फारबिसगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा और पटना होते हुए देर रात दानापुर पहुंंची.

यह ट्रेन 17 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी. रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर दानापुर-जोगबानी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया भी तय कर दिया गया है. रेलवे ने दानापुर-जोगबानी वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू कर दी है. दानापुर से जोगबानी जाने वाले यात्रियों को चेयरकार (सीसी) में 1320 और एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी में) 2375 देने पड़ेंगे.

दानापुर से शाम 5:10 बजे चलेगी ट्रेन

दानापुर से मुजफ्फरपुर के लिए सीसी में 490 रुपये, ईसी में 925 रुपये यात्रियों को देने होंगे. इसी तरह समस्तीपुर के लिए सीसी में 555 रुपये, ईसी में 1060 रुपये, खगड़िया के लिए सीसी में 925 रुपये, ईसी में 1600 रुपये और पूर्णिया के लिए सीसी में 1185 रुपये और ईसी में 2120 रुपये यात्रियों को देने होंगे. ट्रेन नंबर 26302 वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर से दानापुर से शाम 5:10 बजे चलेगी.

जोगबनी से सुबह 3:25 बजे चलेगी

ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, सलौना, खगड़िया, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज होते हुए रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 26301 जोगबनी से सुबह 3:25 बजे चलेगी. फिर फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, बनमनखी, दौरम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए सुबह 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

सीमांचल-पटना की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी

इस हाईस्पीड ट्रेन से सीमांचल-पटना की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी. सीमांचल और कोसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक क्रांति मानी जा रही है. पहले लोग घंटों का सफर करते थे. वहीं अब वंदे भारत की रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं के साथ ये सफर काफी आसान हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button