ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
व्यापार

मदर डेयरी का टेट्रा पैक दूध 2 रुपए सस्ता, पनीर, मक्खन तक के घटे दाम

मदर डेयरी ने अपने कंज्यूमर को एक अच्छी खबर दी है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी में बड़े बदलाव के बाद वह अपने डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती कर रही है. कंपनी ने बताया कि ये कम कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. यूएचटी मिल्क, पनीर, घी, मक्खन, चीज और मिल्कशेक जैसे प्रमुख डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी आई है, जो प्रोडक्ट के आधार पर जीएसटी में 5-18 फीसदी से घटकर 0-5 फीसदी हो गई है. उदाहरण के लिए, 1 लीटर यूएचटी दूध (टेट्रा पैक) अब 77 रुपए से घटकर 75 रुपए का हो गया है, जबकि 500 ​​ग्राम मक्खन 305 रुपए से घटकर 285 रुपए का हो गया है.

आइसक्रीम और दूसरे प्रोडक्ट्स भी हुए सस्ते

इसी तरह, मदर डेयरी की आइसक्रीम और सफल प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स भी काफी सस्ते हो गए हैं. चॉकलेट वनीला कोन और केसर पिस्ता कुल्फी जैसी आइसक्रीम 5-10 रुपए सस्ती हुई हैं, जबकि फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की और पैकेज्ड नारियल पानी जैसे सफल प्रोडक्ट्स की कीमतों में 5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक की कमी आई है. पाउच दूध – रोज़ाना मिलने वाला पॉली पैक दूध (फुल क्रीम दूध, टोन्ड दूध, गाय का दूध, आदि) – हमेशा से जीएसटी फ्री रहा है और आगे भी रहेगा, और इसके एमआरपी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

मदर डेयरी प्रोडक्ट्स की नई कीमतें

प्रोडक्ट कैटेगरी वॉल्यूम पुरानी कीमत (₹) नई कीमत (₹)
यूएचटी दूध (टोंड; टेट्रा पैक) 1 लीटर 77 75
यूएचटी दूध (डबल टोंड; पाउच) 450 मिली 33 32
मिल्कशेक (स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, आम, रबड़ी) 180 मिली 30 28
पनीर 200 ग्राम 95 92
पनीर 400 ग्राम 180 174
मलाई पनीर 200 ग्राम 100 97
मक्खन 500 ग्राम 305 285
मक्खन 100 ग्राम 62 58
चीज क्यूब्स 180 ग्राम 145 135
चीज स्लाइस 200 ग्राम 170 160
चीज स्लाइस 480 ग्राम 405 380
चीज स्लाइस 780 ग्राम 480 450
चीज ब्लॉक 200 ग्राम 150 140
चीज स्प्रेड (क्रीमी प्लेन, पिरी पिरी, लहसुन) 180 ग्राम 120 110
डाइस्ड मोजरेला चीज 1000 ग्राम 610 575
घी कार्टन पैक 1 लीटर 675 645
घी कार्टन पैक 500 मिली 345 330
घी का डिब्बा 1 लीटर 750 720
घी का पाउच 1 लीटर 675 645
गाय का घी पाउच 1 लीटर 685 655
गाय का घी पाउच 500 मिली 350 335
गाय का घी जार 1 लीटर 750 720
गाय का घी जार 500 मिली 380 365
गाय का घी जार 200 मिली 190 184
गाय का घी कार्टन पैक 1 लीटर 685 655
गाय का घी कार्टन पैक 500 मिली 350 335
प्रीमियम गिर गाय का घी 500 मिली 999 984

22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम

मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश ने कहा कि डेयरी और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज पर जीएसटी में हालिया कटौती एक प्रगतिशील कदम है जिससे कंजंप्शन में वृद्धि होगी और सुरक्षित, हाई क्वालिटी वाले पैकेज्ड प्रोडक्ट्स को अपनाने में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि हम इस सुधार की भावना को ध्यान में रखते हुए, 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी, अपने ग्राहकों को 100 फीरसदी टै​क्स बेनिफिट दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस बदलाव के साथ, कंपनी का पूरा पोर्टफोलियो अब या तो छूट/शून्य या 5 फीसदी के सबसे निचले स्लैब में आ गया है.

अमूल का भी आया था बयान

कुछ दिन पहले, देश के सबसे लोकप्रिय डेयरी ब्रांडों में से एक, अमूल ने स्पष्ट किया था कि 22 सितंबर से पाउच दूध की कीमतों में कोई कमी नहीं होगी क्योंकि इस पर पहले से ही शून्य फीसदी जीएसटी लगता है. अमूल प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) के एमडी जयेन मेहता ने कहा था कि ताज़े पाउच दूध की कीमतों में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है क्योंकि जीएसटी में कोई कमी नहीं की गई है. पाउच दूध पर हमेशा से शून्य फीसदी जीएसटी रहा है. मेहता ने कहा कि नए टैक्स ढांचे के तहत यह राहत केवल यूएचटी दूध पर लागू होगी, जो अब जीएसटी दर 5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिए जाने के साथ सस्ता हो जाएगा. जीएसटी 5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिए जाने के कारण 22 सितंबर से केवल लंबे समय तक चलने वाले यूएचटी दूध की कीमतों में कमी की जाएगी.

Related Articles

Back to top button