दिल्ली-NCR में बिगड़ा मौसम, आसमान में छाए काले बादल; बारिश के आसार
उमस भरी गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में राहत भरी खबर है. मौसम अचानक से बदल गया है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. वहीं NCR के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है. गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में तो भारी बारिश के चलते कहीं जगहों पर जलभराव हो गया है, जिससे राहगीरों को परेशानी भी हुई.
बता दें कि स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बीते मंगलवार को बताया कि बुधवार को पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसी दौरान बंगाल की खाड़ी में एक निम्न हवा का दबाव क्षेत्र भी विकसित होगा, जिसका असर उत्तरी महाराष्ट्र तक देखा जाएगा.
इन्हीं दो मौसमी प्रणालियों के आपस में टकराने से उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में एक बार फिर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. बुधवार से शुक्रवार तक यानी तीन दिनों तक राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश सहित कई अन्य जगह भी वर्षा हो सकती है.






