दतिया: खटोला गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोलीबारी में युवक घायल – बढ़ते अपराधों से सहमा क्षेत्र
दतिय मध्य प्रदेश के दतिया जिले में उनाव थाना अंतर्गत खटोला गांव बुधवार देर रात रणभूमि में तब्दील हो गया। कुशवाहा और राजपूत समाज के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते गोलीबारी तक हो गई। इस घटना में कुशवाहा समाज का आनंद कुशवाहा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि गजराज, मानसिंह और रामेश्वर कुशवाहा भी गंभीर रूप से चोटिल हुए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
घायल गजराज कुशवाहा ने बताया कि 15 अगस्त को आयोजित श्राद्धय भोज के दौरान हुई कहासुनी इस विवाद की जड़ है। बुधवार शाम हनुमान मंदिर के पास दोनों पक्ष आमने – सामने आए और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि खिलावन राजपूत, मोहर सिंह राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, शुभम राजपूत और रणजीत राजपूत समेत अन्य ने हमला किया और गोली चला दी, जिससे माहौल दहशतनाक हो गया।
थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों पर बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि गोली लगने की घटना की जांच अभी जारी है। गौरतलब है कि दतिया जिले में आए दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।
हाल ही में चोरी, लूट, अवैध शराब और अब खुलेआम गोलीबारी जैसी वारदातों से आमजन दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि अगर अपराधियों पर समय रहते सख्ती नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। अब जिले की पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपराध पर अंकुश लगाकर शांति और सुरक्षा का माहौल कायम करने की है।






