बीवी भेजो वरना बच्चे को नहीं बचा पाओगे.. खरगोन में पति का खौफनाक खेल, ससुराल में बनाया दबाव
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक पारिवारिक झगड़े ने डरावना मोड़ ले लिया जब एक युवक ने ससुरालियों को पत्नी न भेजने पर बदला लेने की नियत से उनके 7 साल के मासूम को स्कूल से उठाकर ले गया। घटना बेड़िया थाना क्षेत्र की है — पुलिस ने आरोपी को ढूँढकर गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सुरक्षित मुक्त कराया।
मामला कुछ इस तरह है:
आरोपी लोकेंद्र की शादी ग्राम कतोरा (बड़वाह सबडिवीजन) में हुई थी। करीब एक हफ्ते से उसकी पत्नी घर नहीं थी और लोकेंद्र को लगा कि वह मायके गई है। जब बार-बार जाने पर भी उसे पत्नी नहीं मिली और मायके वालों ने बताया कि उसकी पत्नी यहाँ नहीं आई है, तो गुस्से में आकर उसने एक चरम कदम उठाया।
लोकेंद्र ने अपनी साली के सात वर्षीय बेटे को अपने घर से नहीं बल्कि उसके सरकारी प्राथमिक स्कूल से ही बहला-फुसला कर ले जाने की योजना बनाई और बच्चे को स्कूल से निकालकर अपने पास ले गया। इसके बाद उसने मायके वालों को फोन कर धमकी दी — कहा कि अगर उसकी पत्नी तुरंत नहीं भेजी गई तो वह उस बच्चे को मार देगा। धमकी मिलते ही परिवार ने पुलिस को सूचित किया।






