दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता, 3 साल पहले हुई थी शादी

गुरु का बाग : विगत दिवस झंडेर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नवां गांव की 24 वर्षीय विवाहिता ने कोई जहरीली दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और उसकी मौत के संबंध में झंडेर पुलिस स्टेशन ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस को दिए बयान में उक्त महिला के पिता प्रताप सिंह पुत्र सुरता सिंह निवासी गांव पंधेर कलां ने बताया कि मेरी छोटी बेटी कुलविंदर कौर ने 2022 में गांव नवां निवासी हरमनप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह के साथ कोर्ट मैरिज की थी व 3 साल बाद मेरी बेटी कुलविंदर कौर को उसका पति हरमनप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, सास निंदर कौर पत्नी कुलदीप सिंह, देवर राजा पुत्र कुलदीप सिंह व ससुर कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह दहेज की मांग करते हुए तंग परेशान करते थे।
दहेज न देने पर वे उसके साथ मारपीट करते थे और उसे काफी परेशान करते थे, जिस कारण मेरी बेटी ने तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हमें उसकी मौत की सूचना हमारी बड़ी बेटी करमजीत कौर ने दी, जो इस समय इंग्लैंड में है, जिसने हमें फोन करके बताया कि कुलविंदर कौर ने ससुराल वालों के कारण जहरीली शराब पी ली है और उसे अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अपनी बेटी की देखभाल के लिए परिवार के साथ अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी बेटी कुलविंदर कौर की मौत हो गई है। मौत जहरीली दवा के सेवन से हुई है। फिलहाल पुलिस ने उक्त महिला के पति हरमनप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव नवां के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।






