ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

एक्टर विजय की रैली में भगदड़, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से मांगी रिपोर्ट

तमिलनाडु के करूर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मशहूर एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष विजय की रैली में अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अब तक 39 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 58 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर सीएम स्टालिन आज पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

इस बीच खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने करूर में हुई भगदड़ मामले पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से पूरे हादसे पर शीघ्र रिपोर्ट तलब की है.

सीएम स्टालिन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

इधर राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. सीएम ने इस हादसे को हृदय विदारक बताया और कहा कि उन्होंने मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सा टीमों को राहत कार्यों की निगरानी के लिए करूर पहुंचने का निर्देश दिया है.

वी सेंथिल बालाजी ने की घायलों से मुलाकात

राज्य के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है वहीं 58 लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 46 लोगों का प्राइवेट अस्पताल में और 12 लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया क हादसे के फौरन बाद सीएम स्टालिन ने मामले की जानकारी ली और जिला कलेक्टर, एसपी और उन्हें खुद अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने अतिरिक्त डॉक्टर बुलाने और उचित इलाज उपलब्ध कराने की सलाह दी.

मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान

इधर राज्य सरकार ने करूर भगदड़ की घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है. तमिलनाडु सीएमओ के बयान के मुताबिक ‘करूर त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही घटना की जांच के लिए हाई कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया जाएगा.

कैसे मची भगदड़

दरअसल विजय जब अपने प्रचार वाहन से करूर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान कई कार्यकर्ताओं ने लोगों को बेहोश होते और गिरते देखकर शोर मचाया, जिसके बाद विजय ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. बेहोश होने वालों में कई बच्चे भी शामिल थे. वे विजय को देखने के लिए कई घंटों से इंतजार कर रहे थे. भारी उमस के चलते लोगों की हालत बिगड़ने लगी और वो बेहोश होकर गिरने लगे. जिससे भीड़ में भगदड़ मच गई और 31 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बेहोश लोगों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.

पीएम समेत कई नेताओं ने जताया दुख

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने दुख जाहिर किया है. पीएम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं’.

राष्ट्रपति संवेदना व्यक्त कीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा ‘तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जान-माल की हानि के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’.

राहुल गांधी ने जाहिर किया दुख

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा ‘तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं. मैं उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने आगे कहा ‘मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत एवं बचाव कार्यों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें.’.

Related Articles

Back to top button