विधानसभा अध्यक्ष तोमर के बेटे के बर्थडे जुलूस ने रोकी एंबुलेंस, अंदर जिंदगी से जंग लड़ रहा था मासूम, प्रशासन ने झाड़ा पल्ला
मुरैना: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर के जन्मदिन पर समर्थकों ने इतना बड़ा जुलूस निकाला कि पूरा मुरैना शहर जाम हो गया। इस जाम में दो एम्बुलेंस घंटों तक फंसी रहीं, जिनमें से एक में दिल में छेद वाले नवजात शिशु को जयपुर ले जाया जा रहा था। प्रबल प्रताप सिंह का जन्मदिन 3 अक्टूबर को था। समर्थकों ने आसमानी माता मंदिर, औरेठी से लेकर मुरैना के बैरियर चौराहे तक करीब 50 किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान नियमों की जमकर अनदेखी की गई और सड़कों पर अव्यवस्था का आलम रहा।
एम्बुलेंस चालक रामचरित्र पिप्पल ने बताया कि वह एक महीने के नवजात को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे थे, लेकिन जाम में फंसने के कारण काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाह ने सफाई दी कि यह भाजपा का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि समर्थकों का निजी आयोजन था। वहीं एडीएम अश्विनी कुमार रावत ने कहा कि “इस कार्यक्रम की परमिशन एसडीएम कार्यालय से दी जाती है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है।”
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और सवाल उठाया कि क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है? नेताओं और उनके परिजनों पर नहीं?






