ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
खेल

फैंस को झटका! IND-W vs PAK-W महामुकाबले पर संकट, वर्ल्ड कप मैच से 24 घंटे पहले क्यों बजी खतरे की घंटी?

भारत और पाकिस्तान की टक्कर पिछले कुछ हफ्तों से क्रिकेट का सबसे ‘हॉट टॉपिक’ रही है. दोनों देशों के रिश्तों में तनाव के बीच पुरुषों के एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की 3 बार भिड़ंत हुई और तीनों बार टीम इंडिया की जीत हुई. मगर तीनों बार कुछ न कुछ विवाद भी हुए. इन सब विवादों के बीच अब ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भी भारत-पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार 5 अक्टूबर को ये मैच खेला जाना है लेकिन इस मैच के होने पर ही खतरा मंडरा रहा है.

मैच से एक दिन पहले दिखी खतरे की झलक

महिला वर्ल्ड कप 2025 में रविवार को लीग राउंड का छठा मैच खेला जाएगा, जिसमें टूर्नामेंट की मेजबान टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर दोनों देशों के करोड़ों फैंस की नजर रहेगी. मगर इन सारी नजरों को सिर्फ इंतजार ही करना पड़ सकता है क्योंकि इस मुकाबले के होने पर ही संकट मंडरा रहा है और इसकी एक झलक शनिवार 4 अक्टूबर को दिख गई, जब इसी मैदान पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी थी.

असल में कोलंबों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के मैच में बारिश ही होती रही, जिसके चलते ये मुकाबला रद्द हो गया. ये मैच शुरू होना तो दूर, इसमें टॉस भी नहीं हो सका था. अब एक दिन बाद ही भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होना है. ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल है- कहीं ये मैच भी रद्द तो नहीं हो जाएगा?

भारत-पाक मैच पर भी बारिश का खतरा

इसका जवाब मौसम की भविष्यवाणी में छुपा है और इसके मुताबिक, भारत-पाक मैच पर भी बारिश का खतरा बरकरार रहेगा.मौसम का पूर्वानुमान (weather forecast) बताने वाली वेबसाइट Accuweather.com के मुताबिक, कोलंबो में रविवार की सुबह काफी बारिश होगी. इसके मुताबिक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक लगातार बारिश हो सकती है और फिर 11 से 12 बजे के बीच भी बारिश हो सकती है. हालांकि दोपहर 1 बजे से बारिश की संभावना लगातार घटती रहेगी और रात 12 बजे तक किसी भी तरह की बारिश की आशंका बेहद कम है.

भारत-पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. ऐसे में तो यही लगता है कि मैच के दौरान बारिश नहीं होगी लेकिन श्रीलंका में ये लौटते हुए मानसून का वक्त है, ऐसे में कोई भी भविष्यवाणी उस वक्त गलत भी साबित हो सकती है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि दोनों तरफ के फैंस को भी मैच के दौरान परेशानी और हताशा से गुजरना पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button