साइक्लोन शक्ति ने बदला मौसम का मिजाज, उत्तरी और पश्चिमी भारत के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश से अभी मानसून विदाई के मूड में नहीं है. मौसम विभाग की माने तो अगले 3 से 4 दिन बाद एक बार फिर मानसून की वापसी करेगी. जिसकी वजह अरब सागर में शक्ति नामक चक्रवात के सक्रिय होना है. इस चक्रवात के सक्रिय होने से बादलों का रुख यूपी के कई जिलों में होने का दावा किया जा रहा है. अगले दो से तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा इस चक्रवात का असर तटीय राज्यों में देखने को मिलेगा. महाराष्ट्र गुजरात, तमिलनाडु और केरल में मछुआरों से समुद्र में ना जाने की अपील की गई है.
वहीं, मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और इसके आसपास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जबकि 6 अक्टूबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा जो उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. वहीं यूपी से मानसून की वापसी 10 अक्टूबर के आसपास होगी. फिलहाल दक्षिण-पश्चिमी मानसून वापसी की रेखा के बीच रुका हुआ है. रविवार को धूप निकलने से अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और पारा 34.3 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री बढ़कर 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट हो सकती है.






