देश
CJI गवई पर हमले पर परिवार का दर्द: मां-बहन ने किया विरोध, कहा- ‘ये जहरीली विचारधारा है, अराजकता बंद हो’।

भारत के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की ओर कथित रूप से जूता फेंकने की कोशिश का सीजेआई की मां और उनकी बहन ने कड़ा विरोध जताया है. सीजेआई की मां कमलाताई गवई ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेकर अराजकता फैलाने का अधिकार नहीं है. वहीं हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बहन कीर्ति ने कहा कि ये जहरीली विचारधारा है और अराजकता फैलाने का अधिकार किसी को नहीं है.
मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले की हर ओर निंदा की जा रही है. सीजेआई की मां कमलाताई गवई ने कहा, “डॉक्टर भीमराव आंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान आप जीएं और दूसरों को भी जीने दें के सिद्धांत पर आधारित है. किसी को भी कानून हाथ में लेकर अराजकता फैलाने का अधिकार नहीं है.” उन्होंने यह भी कहा कि सभी को अपने मुद्दे शांति और संवैधानिक मार्ग से ही सुलझाने चाहिए.






