ब्रेकिंग
बिहार चुनाव सुरक्षा पर तेजस्वी यादव का निशाना! 'झारखंड-बंगाल से फोर्स नहीं बुलाई गई...', सुरक्षा ड्य... फ्रॉड विवाद से गरमाया तिरुपति मंदिर! क्या है लड्डू के प्रसाद से जुड़ा विवाद? जानें $200$ साल की अद्भ... दिल्ली को आर्थिक झटका! प्रदूषण के चलते बढ़ रहा स्वास्थ्य खर्च और घट रहा उत्पादन, शहर की 'तिजोरी' में... मालिकाना हक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला! किरायेदार नहीं उठा सकता सवाल, जानिए क्या है 'एस्टोपल... एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला! सोनपुर मेले का वो इतिहास, जब भगवान विष्णु ने चलाया था सुदर्शन चक्र, इस ... हाई-फाई गर्लफ्रेंड का चस्का! लग्जरी गिफ्ट देने के लिए रांची के बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा कांड, चुराए सो... खरगे का तीखा सवाल! 'जब भगवान के दान का हिसाब होता है, तो क्या RSS संविधान से भी ऊपर है?', संघ प्रमुख... कफ सिरप नहीं दिया उधार! रांची में नशेड़ियों ने डॉक्टर को गला रेतकर मार डाला, 'पत्नी चीखती रही, पर नह... 'मैं कुरान की कसम खाता हूं...' गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता के बड़े दावे पर CM उमर अब्दुल्ला का दो टूक... बिहार चुनाव का 'मेगा वादा'! महागठबंधन ने जारी किया 12 वादों का चार्ट, 500 में सिलेंडर और 200 यूनिट फ...
देश

CJI गवई पर हमले पर परिवार का दर्द: मां-बहन ने किया विरोध, कहा- ‘ये जहरीली विचारधारा है, अराजकता बंद हो’।

भारत के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की ओर कथित रूप से जूता फेंकने की कोशिश का सीजेआई की मां और उनकी बहन ने कड़ा विरोध जताया है. सीजेआई की मां कमलाताई गवई ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेकर अराजकता फैलाने का अधिकार नहीं है. वहीं हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बहन कीर्ति ने कहा कि ये जहरीली विचारधारा है और अराजकता फैलाने का अधिकार किसी को नहीं है.

मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले की हर ओर निंदा की जा रही है. सीजेआई की मां कमलाताई गवई ने कहा, “डॉक्टर भीमराव आंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान आप जीएं और दूसरों को भी जीने दें के सिद्धांत पर आधारित है. किसी को भी कानून हाथ में लेकर अराजकता फैलाने का अधिकार नहीं है.” उन्होंने यह भी कहा कि सभी को अपने मुद्दे शांति और संवैधानिक मार्ग से ही सुलझाने चाहिए.

व्यक्तिगत हमला नहीं, जहरीली विचारधाराः CJI गवई

जस्टिस गवई पर हमले की तीखी निंदा करते हुए बहन कीर्ति गवई ने कहा, “कल की घटना देश पर कलंक लगाने वाली और निंदनीय घटना है. यह केवल व्यक्तिगत हमला नहीं, बल्कि एक जहरीली विचारधारा है, जिसे रोकना ही होगा. असंवैधानिक आचरण करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, “हमें संविधान के स्तर पर और शांतिपूर्ण तरीके से ही विरोध दर्ज करना चाहिए ताकि बाबासाहेब के विचारों को कोई आंच न आए.”

दूसरी ओर, भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने सीजेआई गवई की ओर कथित रूप से जूता फेंकने की कोशिश करने के आरोपी वकील राकेश किशोर को कल सोमवार को ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. अदालती कार्यवाही के दौरान घटी इस अभूतपूर्व घटना से सीजेआई अविचलित रहे और उन्होंने कोर्ट के अधिकारियों और कोर्ट रूम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से इसे नजरअंदाज करने और राकेश किशोर नामक दोषी वकील को चेतावनी देकर छोड़ देने को कहा.

PM मोदी समेत कई नेताओं ने की हमले की निंदा

हालांकि इस हमले को लेकर हर ओर कड़ी निंदा की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने भी निंदा की है. पीएम मोदी ने सीजेआई गवई से बातकर एक वकील की ओर से उन पर जूता फेंकने की कोशिश की निंदा की और कहा कि इस हमले से हर भारतीय नाराज है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में इस तरह के निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही पीएम ने घटना के बाद शांति बनाए रखने के लिए सीजेआई की जमकर तारीफ भी की.

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी निंदा करते हुए कहा कि सीजेआई गवई पर हमला शर्मनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.

Related Articles

Back to top button