Corona लॉकडाउन: PM मोदी ने हाथ जोड़ देशवासियों से मांगे 7 वचन, बोले- इनको निभाना जरूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 21 दिन की लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि देश की ही भलाई को देखते हुए इस लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों ने लॉकडाउन का पूरा पालन किया है और उम्मीद है कि आगे भी सब अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों से 7 वचन मांगे हैं और कहा कि सबको इसका पालन करना है।
Address to the nation. https://www.pscp.tv/w/cWPidDMyMjExNTJ8MXlwS2RRWVJWb2FHV8zcErtVIRoZGtqYcDjEN7yVqAEw9qULOJN-Ns_leuB4 …
Narendra Modi @narendramodi
Address to the nation.
pscp.tv
ये वो 7 वचन
- 1. अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
- 2.लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें
- 3. अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें- गर्म पानी, काढ़ा का निरंतर सेवन करें
- 4. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें।
- 5. जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें
- 6. आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें।
- 7. देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकारों, विशेषज्ञों, अन्य एजेन्सियों और यहां तक कि नागरिकों ने भी इसी तरह के सुझाव दिए हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए जिसके बाद 3 मई तक के लॉकडाउन का फैसला लिया गया।







