देश
मायावती का चौंकाने वाला दांव: लखनऊ रैली में योगी की तारीफ, अखिलेश पर निशाना, BSP ने दिखाई अपनी ताकत

BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ की रैली में सीएम योगी और बीजेपी की तारीफ की. इसके साथ ही सपा पर कांशीराम स्मारकों का नाम बदलने और दलित वोट बांटने का आरोप लगाया है. मायावती ने कांशीराम को श्रद्धांजलि दी और जनता से संविधान का पालन करने की अपील की है.
मायावती ने रैली में बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रैली ग्राउंड पर पैसा लगाया है. सपा के लिए कहा कि बीजेपी ने सपा सरकार की तरह टिकट का पैसा दबाकर नहीं रखा है. मौजूदा सरकार ने ऐसा नहीं किया बल्कि स्मारक के रखरखाव के लिए खर्च किया है.






