ब्रेकिंग
हांसी में शामिल होंगे इस विधानसभी क्षेत्र के 110 गांव, CM सैनी ने किया ऐलान.... लुवास पलवल में खोलेगा पशु विज्ञान केंद्र, किसानों व पशुपालकों को होगा फायदा हरियाणा: सड़कों से हटेंगे खतरनाक साबित हो रहे बिजली के पोल, संबंधित विभागों से वसूला जाएगा खर्चा हांसी में स्कूटी की बैटरी फटने के कारण घर में लगी भीषण आग, पति की मौत...पत्नी व बच्चे झुलसे चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम जज से बोली- लड़ना चाहती हूं मुकदमा...पति और सास से मिल्ने की जाहिर की इ... इस जिले में 2500 करोड़ रुपये खर्च कर बिछाई जाएगी 104 किमी लंबी रेलवे लाइन, सफर हो जाएगा आसान आजाद हिंद एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन भाजयुमो जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द, प्रदेश के सभी संभागों से सौंपा गया तीन-तीन नामों का पैनल सूरजपुर में एक करोड़ से ज्यादा का 3513 क्विंटल धान जब्त नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी को झटका, कांग्रेस ने रायपुर में भाजपा कार्यालय का किया घेराव
मध्यप्रदेश

रीवा में ‘सीक्रेट वॉल’ का पर्दाफाश: दीवार में छिपाकर रखा था लाखों का नशीला सिरप, तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रीवा जिला नशे का गढ़ बनता जा रहा है. पुलिस नशे से जुड़ी गतिविधियों को रोकने में लगातार लगी हुई है. पुलिस ने छापेमारी कर नशे का कारोबार करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त किया गया है. पुलिस को चकमा देने के लिए महिलाओं ने कफ को बहुत सिक्रेटली छिपाया हुआ था, लेकिन पुलिस ने सघन तलाशी में कफ सिरप को खोज लिया.

पुलिस ने शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले धोबिया टंकी इलाके के एक घर में दबिश देकर कोरेक्स सिरप को जब्त किया है. पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से नशीली कफ सिरप बेचने का व्यापार कर रही थी. महिलाओं ने पुलिस को चकमा देने के लिए दीवार के अंदर एक गुप्त जगह बना रखी थी, जिसमें छिपाकर ये नशीली सिरप रखती थी.

नशीला कफ सिरप जब्त

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धोबिया टंकी इलाके के एक घर में विशेष स्थान में छिपाकर नशीली कफ सिरप रखा गया है. यहां से इसका व्यापार चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. छापेमारी कर पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके घर में दीवार के पीछे बनी एक अलमारी से भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप बरामद किया. यह महिलाएं बीते काफी समय से नशे का व्यापार कर रही थीं.

दीवार के पीछे थी सीक्रेट जगह

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नशे के कारोबार का सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस की एक टीम ने धोबिया टंकी इलाके के एक घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 101 कोरेक्स कफ सिरप को दीवार के पीछे बनी एक अलमारी से बरामद किया है. छापेमारी के दौरान माल जब्त ना हो इसलिए सिरप को सीक्रेट जगह में छिपाया गया था. पुलिस ने यहां से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो कि लंबे समय से नशे का कारोबार कर रही थी.

Related Articles

Back to top button