ब्रेकिंग
सतना में हड़कंप: रिटायर्ड DSP पर दर्ज हुआ बिजली चोरी का केस, तीनों आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें इंदौर में महालक्ष्मी का दिव्य स्वागत! कहीं 'स्वर्ण पुष्प' से पूजा तो कहीं 5100 दीपों की जगमग, शहर के... रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर बना 'कुबेर धाम'! करोड़ों के गहनों और नोटों से हुआ श्रृंगार, भक्तों को मिल ... रफ्तार का कहर! उज्जैन में दर्दनाक दुर्घटना, तीन युवकों ने गंवाई जान, कार के उड़े परखच्चे, एक घायल अस... हैवानियत की हद! ऑटो ड्राइवर ने 9 साल की बच्ची के साथ किया रेप का प्रयास, रीवा पुलिस ने तुरंत दबोचा द... बड़ा हादसा टला! रीवा के रिहायशी इलाके में पटाखों का 'बारूद' गोदाम, पुलिस ने छापा मार कर 10 लाख रुपये... इंदौर का राजवाड़ा बना आस्था का केंद्र: दीपोत्सव के लिए सजे बाजार, पूजन सामग्री की खरीदारी को उमड़े ल... बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू! 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाओं के पेपर अब 'बोर्ड पैटर्न' पर होंगे... करोड़ों का 'खजाना' खेत में! दुर्लभ 'रेड सेंड बोआ' सांप किसान के बाड़े में मिला, वन विभाग ने सुरक्षित... महाजाम से हाहाकार! दिल्ली-NCR से यूपी तक चक्का जाम, एक्सप्रेस-वे पर घंटों फंसी गाड़ियां, ट्रेनों में...
पंजाब

पंजाब में बड़ा रेल हादसा टला: शॉर्ट सर्किट से लगी गरीब रथ की AC बोगी में आग, लोको पायलट की सूझबूझ से बचे सैकड़ों यात्री

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार सुबह को भीषण आग लग गई. ये हादसा पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास हुआ. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगते ही स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. वहीं, रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

उत्तर रेलवे अंबाला के डीआरएम ने कहा है कि सरहिंद जंक्शन (SIR) पर ट्रेन संख्या 12204 (अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस) में आग लगने की सूचना मिली है. रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. स्थिति नियंत्रण में है और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ, जब ट्रेन ने सरहिंद स्टेशन को पार ही किया था. बताया जा रहा है कि आग ट्रेन की 19 नंबर एसी बोगी में लगी, जिसमें लुधियाना के कई यात्री भी सफर कर रहे थे. जैसे ही बोगी से धुआं उठने लगा, यात्रियों में हड़कंप मच गया.

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ड्राइवर ने रोकी ट्रेन

लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को नियंत्रित किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतरने के निर्देश दिए. इस दौरान बोगी में मौजूद लोगों ने अपना सामान छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. अफरातफरी के माहौल में कई यात्रियों के चोटिल होने की खबर है. हालांकि, रेलवे ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि कई यात्रियों का सामान जल गया या बोगी में ही छूट गया.

हादसे के तुरंत बाद ट्रेन स्टाफ और टीटीई ने तत्काल स्थिति संभाली और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी. अधिकारियों के निर्देश पर यात्रियों को सुरक्षित अन्य बोगियों में भेजा गया.रेलवे ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं, ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके.

Related Articles

Back to top button