उत्तरप्रदेश
हाईवे पर हाहाकार: बस ने ईको वैन को रौंदा, वैन के उड़े परखच्चे, पीलीभीत के तीन युवकों ने तोड़ा दम, 10 घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक ईको वैन सामने से आ रही बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया. हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शनिवार देर रात की घटना है. हादसे की खबर मिलते ही भुता थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. रात का अंधेरा था, चारों ओर सन्नाटा. फायर टीम ने टॉर्च की रोशनी में राहत कार्य शुरू किया. ईको का दरवाजा कटर से धीरे-धीरे काटा गया, ताकि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.