दिल्ली/NCR
दिल्ली में गुलाबी ठंडक की दस्तक, लेकिन हवा होगी ज़हरीली! यूपी-बिहार में गिरेगा पारा, इन 10 राज्यों में दिवाली पर भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली में ठंड ने तो दी दस्तक दे दी है, लेकिन ठंड के साथ-साथ दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा खराब हो गई है. दिल्ली में प्रदूषण का भी प्रकोप बढ़ रहा है. दिल्ली का AQI 350 के पार पहुंच गया है, जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में 23 अक्टूबर तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. अगले 5 दिन सुबह में कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, दिन में आसमान साफ रहेगा.
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में सुबह-शाम की ठंड पड़ रही है. हालांकि, दिन के समय धूप निकलने से दिल्ली वालों को गर्मी का भी एहसास हो रहा है.मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में दिल्ली का पारा लुढ़कने का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है.