उत्तरप्रदेश
अखिलेश का नया चुनावी दांव? 2027 में PDA सरकार ‘करोड़ों के दीए’ खरीदेगी, क्या यह वोटरों को साधने का डैमेज कंट्रोल है?

समाजवादी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को बयान देते हुए कहा था कि योगी सरकार अयोध्या में दीयों पर हर साल बार-बार इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है? यह समझ से परे है. अब उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए करोड़ों के दीए खरीदने की बात कही है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “उप्र के प्रजापति समाज के लिए हम ये संकल्प उठाते हैं कि 2027 की दिवाली पर PDA सरकार उनके करोड़ों रुपये के दीये ख़रीदेगी, जिनसे उनकी इतनी आमदनी हो सके कि उनके घरों में कई महीनों तक दिवाली का प्रकाश बना रहे.”