दीपावली बाजार: रायपुर के सर्राफा बाजार में बूम, दिवाली तक 500 करोड़ के कारोबार का अनुमान

रायपुर: सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. बावजूद इसके धनतेरस और दिवाली को लेकर सराफा बाजार मैं रौनक देखने को मिली. लोग अपने बजट के आधार पर सोने और चांदी के सामानों की खरीदी करते नजर आए. धनतेरस और दीपावली में सोने और चांदी की खरीदी करना शुभ माना जाता है. धनतेरस के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने चांदी के बने लक्ष्मी गणेश के सिक्के और बर्तन की खरीदी की.
सर्राफा बाजार में तेजी: दिवाली के बाद शादियों के सीजन भी शुरू होने वाले हैं. ऐसे में लोग धनतेरस और दिवाली में सोने की खरीदी भी करते नजर आए. एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस से दिवाली तक पूरे प्रदेश में लगभग 500 करोड़ के सराफा बाजार में कारोबार होने की उम्मीद है.
500 करोड़ तक पहुंचेगा कारोबार: सराफा कारोबारी विजय भंसाली ने बताया कि हिंदू धर्म में मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोने और चांदी की खरीदी करना शुभ माना जाता है. ऐसे में बाजार भी गुलजार है. सोने और चांदी की खरीदी को लेकर ग्राहकों में उत्साह भी दिखाई पड़ा. लोग सोने की खरीदी दिवाली और शादी को देखते हुए लाइटवेट ज्वेलरी की खरीदी ज्यादा कर रहे हैं.
जीएसटी रिफॉर्म का दिख रहा बाजार पर असर: रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि धनतेरस और दिवाली सराफा व्यवसाय की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहता है. सराफा कारोबार में धनतेरस में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पिछले साल के धनतेरस की तुलना में इस बार का कारोबार अच्छा दिखाई पड़ रहा है. बावजूद इसके सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं.