नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड़कंप

झारखंड की राजधानी रांची के कांके पिठोरिया रॉड पर स्थित शेफ चौपाटी नामक रेस्टूरेंट में “वेज बिरयानी “की जगह “नॉनवेज बिरयानी” देने के कारण विवाद हो गया. शेफ चौपाटी नामक रेस्टोरेंट के संचालक विजय कुमार की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके अलावा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
बिरयानी के चक्कर में हत्याकांड की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फ़ानन में स्थानीय लोगों ने होटल के मालिक विजय को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने इस हत्याकांड पर नाराजगी जताई है, और पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना से लोगों में डर और दहशत है. ऐसा मालूम होता है कि अपराधियों की में पुलिस और कानून का कोई डर नहीं है. घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.
लोगों में भारी गुस्सा
हत्याकांड की सूचना मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर स्वयं कांके थाना की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या के कारणों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच के साथ ही हत्यकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सर्च अभियान शुरू किया गया. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है.
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
हत्याकांड से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आज कांके रोड की सड़क को जाम कर दिया. पुलिस के द्वारा जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद सड़क से जाम हटाया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियों को कानून व्यवस्था को बिगाड़ना या इस तरह का जघन्न अपराध करने की कड़ी सजा दी जाएगी.