राजौरी में एलओसी पर पाक की नापाक फायरिंग, दो सिविल नागरिक घायल

जम्मू: पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान एलओसी को निशाना बनाकर लगातार गोलीबारी कर रहा है। मंगलवार को भी राजोरी में पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत जारी रही। मंझाकोट सेक्टर में सीमा पार से हुई शैलिंग में एक युवती समेत दो लोग घायल हो घायल हो गये। एसएचओ मंजूर कोहली ने इस बात की जानकारी दी। घायलों की पहचान मोहम्मद रफीक पुत्र अली हैदर खान और सनिया शब्बीर पुत्री मोहम्मद शब्बीर के तौर पर हुई है। दोनों ही खोरीनार राजधानी के निवासी हैं। दोनों को इलाज हेतु राजोरी अस्पताल मंे भर्ती कर दिया गया है।
मंझाकोट के नायब तहसीलदार आफताब हुसैन शाह के अनुसार इलाके के तीन मकानों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जानवरों को भी नुकसान पहुंचा है। तीन भेड़ें घायल हो गई हैं जबकि कई घरों में शौलिंग के कारण दरारें आ गई हैं। आपको बता दें कि गत् दिनों कठुआ के बार्डर क्षेत्रों में भी पाकिस्तान ने गोलीबारी की थी जिससे कई जानवर घायल हो गये थे।






