मुरादाबाद में खूनी दिवाली! नशे में हंगामे का विरोध करने पर BJP नेता के भतीजे का कत्ल, इलाके में तनाव
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा मोहल्ले में दिवाली के अगले ही दिन खौफनाक मंजर देखने को मिला. नशे की हालत में धुत बदमाशों ने 17 वर्षीय विनायक ठाकुर पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली. यह दर्दनाक वारदात तब हुई जब विनायक ने अपने घर के बाहर नशे में हंगामा कर रहे युवकों का विरोध किया. विरोध करने पर गुस्साए नशेड़ियों ने उस पर बेरहमी से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया.
कमल, शिवम के बाद अब विनायक
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मुरादाबाद में क्षत्रिय समाज के युवाओं की हत्या की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कमल चौहान और शिवम ठाकुर की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ठाकुर बिरादरी के युवाओं को बार-बार निशाना बनाए जाने से समाज में जबरदस्त आक्रोश है. रणजीत सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर ठाकुर युवाओं के खिलाफ इतनी नफरत क्यों फैलाई जा रही है? क्या इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश है?
भारी पुलिस बल तैनात
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की फोर्स भी बुला ली गई. कटघर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने अहम सबूत इकट्ठे किए. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाया जाएगा.
बीजेपी नेता का भतीजा मृतक
मृतक विनायक ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर का भतीजा बताया जा रहा है. इस घटना ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है. लोगों के बीच चर्चा है कि क्या यह सिर्फ नशेड़ियों का झगड़ा था या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है. हर कोई इस घटना की सच्चाई जानना चाहता है.
विनायक की हत्या के बाद ठाकुर समाज में गुस्से की लहर दौड़ गई है. समाज के लोग आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं. क्षत्रिय महासभा के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि समाज अपने युवाओं की लगातार हो रही हत्याएं देखकर अब खामोश नहीं रह सकता. कटघर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों से तनाव का माहौल है.
‘जल्द बेनकाब होंगे कातिल’
कटघर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच तेज कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की धीमी कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले बुलंद कर दिए हैं. अधिकारियों ने वादा किया है कि इस वीभत्स हत्या के पीछे का राज जल्द उजागर किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.
मृतक के चाचा और बीजेपी नेता ने बताया कि मोटरसाइकिल को लेकर गाली-गलौज के बाद झगड़ा हुआ था. उनका कहना है कि जब उनका भतीजा मोहल्ले से गुजर रहा था, तभी पांच लोग आए, जिनमें से तीन को वे पहचानते हैं. सभी के पास चाकू थे, और उन्होंने विनायक पर हमला कर दिया. आरोप है कि अनिल, अनंत और कुलदीप ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया.
विनायक सरस्वती शिशु मंदिर में इंटर का छात्र था. चाचा ने बताया कि घटना उनके बड़े भतीजे के सामने हुई और परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही मोहल्ले के निवासी हैं. आपसी कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों पड़ोसी हैं. उन्होंने कहा कि जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हत्या में शामिल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.






