राजस्थान
लापरवाही का भयानक अंत! शॉर्टकट के चक्कर में स्लीपर बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई, तुरंत लगी आग, 3 की मौत और 12 घायल

राजस्थान के जयपुर में प्राइवेट स्लीपर बस अचानक से हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिसके बाद बस में आग लग गई. इस कारण पूरी बस में करंट दौड़ पड़ा. हादसे में बस के अंदर बैठे तीन मजदूरों की मौत हो गई. वही 12 से ज्यादा मजदूर बुरी तरह झुलस गए. शाहपुरा इलाके के मनोहरपुर थाना क्षेत्र स्थित टोड़ी गांव के पास यह भीषण हादसा हुआ है.
बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी एक बस हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से आग की लपटों में घिर गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं शाहपुरा और आसपास के इलाकों से दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गईं.






