ग्वालियर में लव जिहाद का शक? ‘कट्टर मुस्लिम हूं, शादी कर लो वरना…’, शख्स ने छात्रा को धमकाया, पुलिस ने लिया एक्शन
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के माधौगंज थाना इलाके मे एक सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर 20 साल की छात्रा ने पड़ोसी युवक पर आरोप लगाया है कि कई सालों से वह उसको परेशान कर रहा है. छात्रा इंदौर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. दीपावली पर घर आने के बाद भी आरोपी ने उसका पीछा किया. बीते रविवार की शाम ज़ब वह जा रही थी तभी मदीना मस्जिद के पास आरोपी अचानक आ धमका और हाथ पकड़ लिया.
छात्रा ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो युवक ने कहा कि ‘मैं कट्टर मुस्लिम हूं, मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं तेरी कहीं शादी नहीं होने दूंगा..!’ जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि उसकी छोटी बहनें ट्यूशन जाती हैं, उन्हें उठा ले जाएगा. इसके बाद पीड़िता ने घर जाकर पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया. आरोपी की धमकी सुनकर ना सिर्फ पीड़िता बल्कि परिजन भी दहशत में आ गए. इसके बाद सोमवार दोपहर हिम्मत जुटाकर पीड़िता अपने परिजन के साथ थाने पहुंची और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया.






